राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिरोजी गांव में कृषि फार्म में आग लगने से कई सामान जलकर खाक हो गये। अगलगी की इस घटना में 3 एचपी व 2 एचपी के सोलर पंप सेट तथा सोलर के नीचे खड़ी कार (यूपी 65 एएस-5022), साइकिल तथा कृषि कार्य हेतु रखे गये ब्लीचिंग 20 बंडल, ड्रिप 5 बंडल, स्प्रे मशीन 3 सेट 15 बोरा खाद सहित कई सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। किसान कोल्हुआड़ा गांव निवासी पम्मी कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे कृषि फार्म से अपने घर पर खाना खाने गया था। तभी आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सभी सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना से करीब आठ लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। इस संबंध में पीड़ित किसान ने हरिहरगंज थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कृषि फार्म में आग लगाए जाने की बात कही है।

Author: Shahid Alam
Editor