Home » झारखंड » पलामू » किसानों को नहीं मिला अनुदानित गेहूं का बीज, आक्रोश

किसानों को नहीं मिला अनुदानित गेहूं का बीज, आक्रोश

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के सरसोत पंचायत के किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं का बीज नहीं मिलने पर किसानों में मायूसी देखी जा रही है। इसे लेकर शनिवार को पथरा, डुबरीडीह, सरसोत, बहेरवाडीह, एकौनी गांव के किसानों ने प्राथमिक विद्यालय बहेरवाडीह परिसर में बैठक कर विभाग के प्रति आक्रोश जताया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी संचालन अरूण कुमार सिंह ने किया। इस संबंध में भगवत साव, कमलेश साव, सुरेश सिंह,उदित मेहता, रामपति यादव, अनिल शर्मा, फकीरा भुईयां, नौरंग बैठा, महंग राम, सुरेश मेहता, राकेश कुमार आदि किसानों का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही पैक्स में गेहूं का बीज आया था, जिसे किसानों को न देकर कर्मियों और पैक्स की मिलीभगत से कालाबाजारी कर दिया गया । किसानों ने बताया कि एक ओर किसान सूखाड़ की मार झेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों को अनुदानित दर पर मिलनेवाले बीज बिचौलियों की भेंट चढ़ जाती है। ऐसे में अधिक मूल्य पर किसान बीज खरीदने को विवश हैं। मामले में किसानों ने उपायुक्त पलामू को शिकायती आवेदन पत्र सौंपने की बात कही है। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष संतोष शर्मा, लखन सिंह भी किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया है। वहीं विधायक ने किसानों के हित में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!