गोड्डा डेस्क : जिले से पिता का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव में बुधवार को एक पिता ने अपने ही 5 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। पिता ने घटना को नशे की हालत में अंजाम दिया है। घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता मोहम्मद गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद गुड्डू की पत्नी मायके गई थी। जबकि उसका बेटा मिकाई (05 वर्ष) अपनी बहनों के साथ खेल रहा था। तभी मोहम्मद गुड्डू शराब के नशे में हुआ वहां पहुंचा और बेटियों को बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान गुड्डू ने अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मां तत्काल घर पहुंची और बेटे का शव देखकर रोने लगी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पिता मोहम्मद गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor