बिहार डेस्क : राज्य के सीतामढ़ी जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जिले के बथनाहा थाना के सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच-77 स्थित पांच माइल गांव के पास स्कूल बस व ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा शनिवार की सुबह में हुआ है। इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मृतकों में दो की पहचान महाराष्ट्र के हुपरी छह शिवाजीनगर निवासी विजय शिवाजी बोथले (47 वर्ष) तथा नगर के डुमरा रोड खिलाफतबाग वार्ड नंबर-23 निवासी मोहम्मद अफताब (53 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि मृतक तीसरे व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जबकि जख्मी लोगों में ऑटो चालक सोनबरसा निवासी शंभू मंडल, परिहार थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी सीता कुमारी तथा पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर वार्ड नंबर-12 निवासी आजाद अली शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
दुर्घटना के संबंध में ऑटो चालक शंभू मंडल ने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर सोनबरसा जा रहा था। 8:00 बजे के आसपास धर्मपुर के पास सोनबरसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार दिल्ली पब्लिक स्कूल, लगमा की बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो पर सवार सभी लोग इधर-उधर गिर गए। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। दुर्घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे, जो इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं।
पुलिस ने जब्त किया बस व ऑटो
घटना की सूचना मिलने पर बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। दुर्घटना के बाद स्कूल बस चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा था। लेकिन पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व ऑटो चालक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। तीसरे मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के मृत व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor