Home » झारखंड » कोडरमा » कार व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत

कार व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत

आज़ाद दर्पण डेस्क : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। कर व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार के अहले सुबह 5:00 बजे की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के सांथ निवासी घनश्याम कुमार के पुत्र रोहित कुमार (22 वर्ष) तथा इम्तेयाज अंसारी के पुत्र मोहसिन अंसारी (22 वर्ष) जेई की प्रतियोगिता परीक्षा देने अपनी मोटर साइकिल से हजारीबाग जा रहे थे। जैसे ही वे चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां मोड़ के समीप गौरी नदी पुल के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही वैगनआर कार (बीआर01बीएम-8808) से उनकी सीधी टक्कर हो गई। इसी दौरान जैसे ही वे सड़क पर गिरे, वहां से गुजर रहे एक अज्ञात हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।  इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!