Home » राज्य » बिहार » दो बाइक में भीषण टक्कर, दशहरा मेला देख कर लौट रहे तीन लोगों की मौत, दो घायल

दो बाइक में भीषण टक्कर, दशहरा मेला देख कर लौट रहे तीन लोगों की मौत, दो घायल

अरवल डेस्क : जिले के करपी इमामगंज रोड पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दशहरा मेले से लौट रहे बाइक सवार की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। दुर्घटना जिले के रामनगर मुसहरी के पास घटित हुई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुई दुर्घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दशहरा मेले देखने के लिए अरवल शहर गए लाल बहादुर वहां से अपने भतीजा उदय कुमार के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से एक और बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान रामनगर मुसहरी के पास दोनों बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। दूसरी बाइक पर तीन युवक विकास, गोल्डन और नीरज सवार थे। हादसे में लाल बहादुर शास्त्री, उसके भतीजे उदय कुमार और दूसरी बाइक पर सवार भुआपूर निवासी नीरज बिंद की मौत हो गई। वहीं विकास और गोल्डन का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!