Home » झारखंड » पलामू » पांकी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ: पांकी प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद ने खुद खाई दवा, 156000 लोगों को दवा खिलाने का है लक्ष्य

पांकी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ: पांकी प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद ने खुद खाई दवा, 156000 लोगों को दवा खिलाने का है लक्ष्य

आज़ाद दर्पण न्यूज़:-पांकी प्रखंड के मजदूर किसान महाविद्यालय में सोमवार  10 अगस्त को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद विशिष्ट अतिथि पांकी मध्य जिला परिषद खुशबू कुमारी,उप प्रमुख अमित चौहान,डंडार मुखिया गुड्डू सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रियाज अनवर, डॉक्टर सपना लकड़ा,कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कुमार ने  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद ने उद्घाटन समारोह के दौरान बताएं कि यह कार्यक्रम 25 अगस्त तक पूरे पांकी प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा इस अभियान के तहत एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन करना अनिवार्य है। जिला जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है,और इसके सेवन से हाथी पाँव(फाइलेरिया) जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओ समेत सैकड़ों लोगों ने दवा का सेवन भी किया ।  उद्घाटन समारोह के दौरान पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद और जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने स्वयं दवा का सेवन पर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और फाइलेरिया के उन्मूलन में अपना योगदान दें। मौके पर बीपीएम अनुज कुमार सिंह,फाइलेरिया के एमटीएस अनल कुमार लव ,अचल कुमार कुश, सुमित पांडेय, पीसीआई से सोसल मोबालाईंजेसन कॉर्डिनेटर संजीव कुमार गुप्ता, पिरामल के प्रोग्राम ऑफिसर नवीन कुमार,WHO से यासिर नसीम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।स्वास्थ विभाग की पूरी टीम ने इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए मजदूर किसान महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया ।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!