Home » झारखंड » पलामू » ख़रीदारी में छुट का दिया झांसा और उड़ा लिए सात लाख रूपये, प्राथमिकी दर्ज

ख़रीदारी में छुट का दिया झांसा और उड़ा लिए सात लाख रूपये, प्राथमिकी दर्ज

सीसीटीवी फुटेज में हरे रंग के शर्ट में ठग तथा लाल शर्ट पहने भुक्तभोगी

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के मेन रोड स्थित होटल आर बी पैलेस में बुधवार को सामान खरीददारी करने पर छुट मिलने का झांसा देकर सात लाख रूपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठग ने भुक्तभोगी गढ़वा जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव का निवासी अमीरचंद गुप्ता को अमीर बनाने का सपना दिखा कर गरीब बना कर फरार हो गया। भुक्तभोगी ने इस संबंध में हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

ठग द्वारा दिया गया नोट के बदले कागज का बंडल

 

क्या है पूरा मामला

इस संबंध में भुक्तभोगी अमीरचंद गुप्ता ने बताया कि विगत 10 अक्टूबर को सिरियाटोंगर स्थित उसके गुप्ता लाइन होटल में एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम मनोज सिंह, चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताते हुए एक बिजनेस करने की बात कही। ठग ने बताया कि बिजनेस के तहत किसी भी सामान की खरीददारी करने पर 10 से 20 प्रतिशत छूट मिलेगा। इसके बाद वह व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर 8797226814 से लगातार उक्त बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता रहा। साथ ही कहा कि सात लाख रूपये से बिजनेस शुरू होगा। ठग ने बताया था कि रूपये सिर्फ दिखलाना है, उसे तुरंत वापस कर दिया जाएगा। उसके झांसा में आकर भुक्तभोगी ने अपने रिशतेदारों और दोस्तों से सात लाख रूपये कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार छतरपुर आया। जब छतरपुर पहुंच कर भुक्तभोगी ने ठग से संपर्क किया तो उसने भुक्तभोगी को हरिहरगंज के आर बी पैलेस होटल में मीटिंग के लिए बुलाया। होटल में ठग ने धोखे से सात लाख रूपए के बदले कागज का बंडल अखबार में लपेट कर दे दिया। उसके बाद ठग बड़ी जल्दी में अपने किसी सीनियर को लेकर आने की बात कह कर एक अन्य साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा ‍है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!