Home » झारखंड » पलामू » पलामू : जंगल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज

पलामू : जंगल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के रजवार ग्राम निवासी 40 वर्षीय नंदू भुईयां ने जबरन जंगल ले जाकर पिटाई करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में खड़गपुर निवासी लव कुमार मेहता, मंटू कुमार मेहता और जीवन बाबू को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार 1 जनवरी को नंदू भुईयां बटाने नदी के उस पर अपने खेत पर गया था। इस दौरान अपराह्न 3 बजे जब वह अपना घर लौट रहा था। तभी पीछे से अल्टो कार में बैठे उक्त तीनों आरोपियों ने उसे पकड़ कर जबरन कार में बैठा लिया। बाद में जंगल में ले जाकर उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई से नंदू भुईयां बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपियों ने उसे मृत समझते हुए छोड़ कर फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर हरिहरगंज थाना कांड संख्या 01/2024 दर्ज किया गया है। पुलिस उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अग्रतर कार्रवाई रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!