Home » राज्य » महाराष्ट्र » मुंबई के गोरेगांव के सात मंजिला इमारत में लगी आग, सात की मौत, 39 इलाजरत

मुंबई के गोरेगांव के सात मंजिला इमारत में लगी आग, सात की मौत, 39 इलाजरत

आज़ाद दर्पण डेस्क : शुक्रवार की सुबह मुंबई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मुंबई के गोरेगांव इलाके में सात मंजिला इमारत में देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि उन 39 लोग घायल है। देर रात पार्किंग में लगी आग पूरी इमारत में फैल गई। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के 10 गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाया जा सका। अभी बिल्डिंग के कूलिंग का काम चल रहा है।

कैसे घटी घटना 

मुंबई के गोरेगांव के आज़ाद नगर में अवस्थित समर्थ नाम के सात मंजिला बिल्डिंग के पार्किंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पार्किंग में आग लगने की घटना रात के ढ़ाई बजे की है। कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने मौके से 46 लोगों का रेस्क्यू किया, जिसमें से सात की मौत हो गई। जबकि 39 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को एचबीटी तथा कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आगलगी की घटना में 04 कार व 30 से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मृतकों के परिवारों को ₹5,00,000 मुआवजा

घटना के संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिया घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम आयुक्त व पुलिस से लगातार मेरी बात हो रही है। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मृतकों के परिवार को सरकार ₹5,00,000 मुआवजा देंगी। घायलों का इलाज सरकार कराएगी। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो 15 दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देगी और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!