Home » राज्य » बिहार » खाना बनाने के दौरान लगी आग, रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में 15 से ज्यादा लोग झुलसे

खाना बनाने के दौरान लगी आग, रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में 15 से ज्यादा लोग झुलसे

पूर्वी चंपारण डेस्क : जिले में रसोई गैस सिलिंडर मे रिसाव के कारण आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे में 15 से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हुए हैं। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। यह हादसा जिले के रामगढ़वा प्रखंड के पलनवा थाना अंतर्गत पखनहिया गांव में हुआ है। घायलों को इलाज के लिए बेतिया व रक्सौल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पखनहिया निवासी अक्षयलाल साह की पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आकर रंजन गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, जोधा साह, विनोद शाह, मुकेश कुमार, कन्हैया साह, प्रदीप कुमार, काजल कुमारी, साक्षी कुमारी, जगमती देवी, राहुल कुमार, लालू, संजू, मंजू, पिंटू कुमार, दीपक कुमार सहित 15 से ज्यादा लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में बेतिया व रक्सौल ले गए। आग में झुलसने के कारण घायल हुए लोगों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों व पुलिस ने मिलकर राहत और बचाव कार्य चलाया। वहीं सीओ मणिभूषण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर इस स्थिति की जानकारी ली।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!