राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शुक्रवार को किसान अरविंद सिंह के खलिहान में अचानक आग लग गई। इससे खलिहान में रखे 150 बोझा गेहूं तथा 100 बोझा अरहर जलकर खाक हो गया। अगलगी की इस घटना से किसान को लगभग 70 हजार रूपए का नुक़सान बताया जाता है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित किसान ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor