रांची डेस्क : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट स्थित ड्राई फ्रूट की एक दुकान में भीषण आगलगी की घटना हुई है। घटना रविवार देर रात की है। आगलगी की इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
देर रार बंद दुकान में लगी थी आग
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेली मार्केट स्थित ड्राई फ्रूट के दुकान के मालिक रविवार की रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। दुकान बंद होने के बाद रात लगभग 11:45 बजे उक्त दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को घटना की जानकारी देकर तत्काल मौके पर बुलाया। स्थानीय लोगों ने पहले तो खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर थोड़ी देर बाद दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में ड्राई फ्रूट्स दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया। दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है।
अगलगी से डेली मार्केट के दुकानदारों में दहशत
डेली मार्केट में फल, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक्स व मोबाईल की भी बड़ी संख्या में दुकानें हैं। डेली मार्केट में अक्सर अगलगी की घटना होती रही है, जिसमें दुकानदारों का काफी नुकसान होता रहा है। गत् वर्ष भी डेली मार्केट में आग लगी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के ढाई लाख रुपये जल गए थे। ऐसे में डेली मार्केट के दुकानदार आग को लेकर बेहद दहशत में रहते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor