पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड क्षेत्र के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र से एक मुखिया के घर में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना गुरुवार देर रात 8:30 बजे की है। मुखिया के पति नित्यानंद सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने आशंका जताया है कि किसी ने घर में जान-बूझकर आग लगाया है। इस संबंध में लिखित आवेदन पिपराटांड़ थाना को देकर जांच के उपरांत कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में पांकी प्रखंड के पगारखुर्द पंचायत की मुखिया रीना देवी के पति नित्यानंद सिंह ने बताया कि उनके नए घर में गणेशपुर निवासी शिक्षक नवीन सिंह शाम में हमारे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर करीब 8:30 बजे रात में अपने घर जा रहे थे। इसी बीच बहेरा गांव में उन्होंने हमारे पुराने घर में आग लगा हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने को तत्काल हमें फ़ोन करके दी। पुराने घर में आग लगने के बाद सुनकर मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था। हम ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और आग बुझाने की कोशिश की। वाटर पंप व ग्रामीणों की मदद से बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू तो पाया गया। लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर घर में आग लगाया है। मुखिया पति ने बताया कि उन्होंने लिखित आवेदन देकर जांच के उपरांत कार्रवाई की गुहार पिपराटांड़ थाना पुलिस से लगाई है ।
घर में था नल-जल योजना का गोदाम
पगारखुर्द पंचायत में घर-घर पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से नल-जल योजना का कार्य प्रगति पर है। संवेदक द्वारा मुखिया के घर में ही नल-जल योजना में लगने वाला पाइप, नल व अन्य सभी सामान को रखा गया था। आगलगी की घटना में नल-जल योजना का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मुखिया के घर में रखा घरेलू उपयोग का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। मुखिया पति ने बताया कि इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
Author: Shahid Alam
Editor