नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत महुंगावा पंचायत के बसडीहा ग्राम के खैरादोहर में अचानक आग लगने से लगभग पांच एकड़ में लगे गेंहू की तैयार फसल के अलावा गन्ना के पौधे जलकर नष्ट हो गए। आगलगी की सी घटना के कारण बसडीहा और इससे लगे भटवलिया के दर्जनभर निर्धन किसानों के साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रारंभिक जांच में खेत के समीप गुजरे विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से शुक्रवार को दोपहर में करीब 12:45 बजे बसडीहा गांव में पूर्व पंसस जगजीवन राम के गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चंद ही मिनटों में बगल में सटे अवधेश पासवान, दुधेश पासवान, जोगन पासवान, कमल पासवान व शिवनारायण पासवान के गेंहू लगे खेत तक फैल गयी और फसल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा घंटों तक की गई मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग बुझाया जाता, तब तक करीब पांच एकड़ लगी गेंहू की तैयार फसल जल रख रख हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा इस आगलगी की घटना में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान होने की बात बताई गई है। घटना की सूचना पाकर पांडू के बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार व थाना से पुलिस पार्टी ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। साथ ही बीडीओ रणवीर कुमार ने घटना में पीड़ित किसानों को आगलगी से हुए नुकसान के लिए शीघ्र राजस्वकर्मी से नुकसान का आकलन कर प्रतिवेदन देने को कहा है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के मद से क्षतिपूर्ति करने का ठोस आश्वासन दिया। इधर मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने निर्धन किसान को हुए नुकसान की शीघ्र क्षतिपूर्ति करवाने का आश्वासन दिया है।

Author: Shahid Alam
Editor