Home » झारखंड » पलामू » परसाचुआं में डीएमएफटी मद से बनेंगे पांच क्लास रूम, विधायक ने शिलान्यास किया

परसाचुआं में डीएमएफटी मद से बनेंगे पांच क्लास रूम, विधायक ने शिलान्यास किया

विद्यालय भवन का शिलान्यास करते विधायक कमलेश सिंह

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसाचुआं में डीएम‌एफटी मद से क्लासरूम का निर्माण कराया जाएगा। हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की सभी ज्वलंत समस्याओं का तीव्र गति से निदान किए जा रहे हैं। सड़क , पुल, पुलिया से लेकर जर्जर विद्यालयों में अपेक्षित कमरों के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र आदि मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांव को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए लोगों की अन्य समस्याओं के साथ ही जन कल्याणकारी कार्यों पर हमारी नजर है। इस दौरान विधायक ने एनएच 98 सड़क से सुलतानी गांव होते हुए परसाचुआं गांव की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क और नाली की बदहाली देख लोगों को सड़क के साथ ही नाली निर्माण कराने का भरोसा दिया। जिस पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक के प्रति आभार जताया। इसके पहले ग्रामीणों ने विधायक कमलेश कुमार सिंह को फूल माला के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। मौके पर एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज कुशवाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष उदय सिंह, अजय कुमार सिंह मोहम्मद असलम,प्रिंस कुमार,अरुण कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह, कान्हा सिंह, श्रवण पासवान,गोराई सिंह,प्रदीप सिंह, लखन सिंह, सुरेश सिंह, कृष्णा सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!