पलामू डेस्क : पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी ईकाई की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित केडी मार्केट परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद तथा संचालन अखिलेश प्रसाद ने किया। बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आम सहमति से गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया। सर्वसम्मति से चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय के प्रांगन में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 8:10 बजे झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख पंचम प्रसाद, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, मुखिया प्रेम प्रसाद, बाजार सुरक्षा समिति अध्यक्ष उदय सिंह, संजीव कुमार, पप्पू गुप्ता, तौकीर आलम, मिठू कुमार, राजेश गुप्ता, अखिलेश प्रसाद, उमेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, आफताब आलम, मो रफी, सुमन पासवान, मदन प्रसाद उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor