आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार सरकार की पूर्व मंत्री प्रवीण अमानुल्लाह का 63 साल की उम्र में रविवार को देहांत हो गया है। प्रवीण अमानुल्लाह दिल्ली NCR में इलाजरत थीं। वह पूर्व किशनगंज सांसद व डिप्लोमेट सैयद शहाबुद्दीन की बेटी और आईएएस अफ़ज़ल अमानुल्लाह की पत्नी थीं।
2010 में विधानसभा चुनाव जीत बनी बिहार में मंत्री
2010 में वह बेगूसराय ज़िले के साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट से जदयू टिकट पर विधायक बनी थीं। इस चुनाव में उन्होंने 46,391 वोट लाकर राजद के श्रीनारायण यादव को 11,111 वोटों से हराया था। इसके बाद उन्हें नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी बनाया गया था।
2014 में पटना साहिब से लड़ चुकी है लोकसभा चुनाव
हालांकि, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने नीतीश कैबिनेट के साथ-साथ जदयू से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। आम आदमी पार्टी ने प्रवीण अमानुल्लाह को तत्कालीन भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिंहा के खिलाफ पटना साहिब से मैदान में उतारा था। इस चुनाव उन्हें मात्र 16,381 वोट (0.84%) हासिल हुए थे।
600 से ज़्यादा RTI आवेदन दायर किए
प्रवीण अमानुल्लाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की थी। Bihar Right to Information Manch (BRIM) के संयोजक के रूप में वह RTI आंदोलन में सक्रिय रहीं और उन्होंने 600 से ज़्यादा RTI आवेदन दायर किए।