Home » झारखंड » राँची » पूर्व मुख्यमंत्री के रिमांड की अवधि पूरी, आज विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद भेजे जा सकते हैं जेल

पूर्व मुख्यमंत्री के रिमांड की अवधि पूरी, आज विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद भेजे जा सकते हैं जेल

रांची डेस्क : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है। गुरुवार को यानि आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से उन्हें शाम तक जेल भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ईडी कथित जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम से 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि उन्हें रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा या कैंप जेल के रूप में अधिसूचित आईएएस क्लब में रखा जाएगा। राज्य पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री को ठहराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इधर गुरुवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री की हेमंत सोरेन से उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने थोड़ी देर के लिए मुलाकात की है।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!