Home » राज्य » बिहार » महागठबंधन की सरकार जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान : खेला अभी बाकी है, आज शपथ ले लें, कितने दिन रहेंगे, कहना मुश्किल

महागठबंधन की सरकार जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान : खेला अभी बाकी है, आज शपथ ले लें, कितने दिन रहेंगे, कहना मुश्किल

बिहार डेस्क : बिहार में महागठबंधन की सरकार जाने के बाद पहली बार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी यादव ने बिहार के राजनीतिक हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे, आज भी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके मात्र 45 विधायक थे तो काम का क्रेडिट हम क्यों नहीं लें। नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार से पहले कहा करते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है। लेकिन एक हफ्ते के अंदर हमने उन्हीं से नौकरी देने की बात बुलवाने का काम किया। 70 दिन के अंदर दो लाख से अधिक नौकरी दे दी। साथ ही हम स्पोर्ट्स पॉलिसी लेकर आए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने में सरकार में बहुत काम करवाया है। ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने बड़ा धमाका करते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, पूरा खेल अभी बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। 2024 में जेडीयू खत्म हो जाएगी। आज भले ही ये लोग शपथ ले लें। लेकिन कितने दिन रहेंगे इसका कुछ कहा नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और आगे भी रहेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!