नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने उनका भावपूर्ण स्वागत और अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर राज्य के खूंटी जिले उलीहातू स्थित धरती आबा के जन्मस्थली पहुंचे थे। पीएम ने बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। स्थानिये विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। वहीं पीएम ने भी विधायक से उनका कुशलक्षेम जाना।

Author: Shahid Alam
Editor