Home » राज्य » तेलंगाना » झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ओडिशा के राज्यपाल होंगे, इंद्र सेना रेड्डी त्रिपुरा के राज्यपाल बनाये गए

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ओडिशा के राज्यपाल होंगे, इंद्र सेना रेड्डी त्रिपुरा के राज्यपाल बनाये गए

आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को ओडिशा और भाजपा नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। रघुवर दास, वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वे 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी नेता हैं।

रघुवर दास के सियासी सफर पर एक नजर
टाटा स्‍टील के कर्मचारी से झारखंड के मुख्‍यमंत्री तक रह चुके रघुबर दास का सियासी सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है. साल 1995 में जब भाजपा ने जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया था तो कई लोगों ने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए थे. सियासी मैदान में उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता केपी सिंह और भाजपा के बागी दीनानाथ पांडेय थे. फिर भी सभी को चौंकाते हुए रघुवर दास ने जीत का परचम लहराया था. साल 2000 के विधानसभा चुनाव में रघुवर दास ने एक बार फिर केपी सिंह को 47,963 मतों से शिकस्‍त देकर अपनी राजनीतिक कौशल का परिचय दिया. मूल रूप से रघुवर दास छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं, हालांकि उनका जन्‍म 3 मई, 1955 को जमशेदपुर में हुआ. चार बार विधायक रह चुके रघुबर दास 30 दिसंबर 2009 से 29 मई 2010 तक उपमुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे।

इंद्र सेना रेड्डी नल्लू कौन हैं?
भाजपा नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना के दिग्गज राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. वह पहले पार्टी की संयुक्त राज्य इकाई के अध्यक्ष थे. इंद्र सेना रेड्डी पहली बार 1983 में 33 साल की उम्र में विधायक बने थे. कुल मिलाकर वह 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. 1985 में हैदराबाद के मलकपेट से और 1999 में वह फिर से विधायक चुने गए थे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!