पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में प्रखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की बैठक हुई। बैठक में झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के आंदोलन का समर्थन किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गत् 08 जुलाई से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। पंपंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का कहना है कि हम अपने कामों को पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। उसके बावजूद हमारी अनदेखी की जा रही है। हमें मानदेय न देकर सिर्फ कुछ प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के पांच सूत्री मांगों में नियमित मानदेय, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने, पंचायती राज विभाग में समायोजन, स्थायीकरण तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता करने की मांग शामिल है। मौके पर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने कहा कि प्रदेश के 18 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के समक्ष परिवार को चलाने को लेकर समस्याएं खड़ी हो गई है। हम इस सरकार से सार्थक निर्णय की अपेक्षा रखते हैं।
मांगे जायज, जल्द ही सरकार इनके पक्ष में लेगी महत्वपूर्ण निर्णय : पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी
पूर्व मंत्री ने कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व रघुवर दास की सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि रघुवर दास के मुख्यमंत्रित्व काल में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की बहाली गई थी। बहाली के समय ही इन्हें गलत नाम देकर बहाल किया गया था। तब से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों अपने-अपने पंचायत में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन पूर्व की सरकार ने उन्हें मानदेय के बजाय प्रोत्साहन राशि देकर छला है जो कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य के मुकाबले में कुछ भी नहीं है। पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार से मंत्री और सचिव स्तर पर इस मामले को लेकर हमारी बात हुई है। पार्टी स्तर पर भी मैंने इस मामले को उठाया है। उम्मीद है कि आने वाले 10 से 15 दिनों में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के पक्ष में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय जाएगा।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में पांकी पूर्वी पंचायत के उपमुखिया अनारिक राम, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक कमला कुमारी, कुमारी सावित्री, प्रमोद पासवान, रंजीत प्रसाद, राजू कुमार साव, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार ठाकुर, सुनील कुमार रवि, निरंजन कुमार यादव, सत्येंद्र पासवान, ज्योति कुमारी, लाजवंती देवी, गणेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार भुईयां, उपेन्द्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद समसुल आलम, मोहम्मद मंसूर आलम, फजलुल अंसारी, स्वीटी कुमारी, राजकमल साहू, शौकत अंसारी, मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी, राकेश कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप यादव, रविरंजन कुमार, सत्यनारायण कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता, राजीव कुमार यादव, विभा कुमारी सहित सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor