Home » झारखंड » पलामू » पलामू : शिक्षा सचिव से मिले पूर्व मंत्री, 512 सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान जल्द

पलामू : शिक्षा सचिव से मिले पूर्व मंत्री, 512 सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान जल्द

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गुरुवार को शिक्षा सचिव के. रवि कुमार से मिल कर उनको छत्तरपुर व नौडीहा बाजार के 512 सहायक शिक्षकों के समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ने सचिव से कहा कि राज्य परियोजना निदेशक ने बिना कारण बताए सहायक शिक्षकों का जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक तीन माह कार्यावधि का मानदेय भुगतान पर रोक लगा दिया है। जबकि सभी सहायक शिक्षक अपने विद्यालय में शैक्षणिक कार्य व मध्याह्न भोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहें हैं और ई-विद्यावाहिनी में बायोमेट्रिक उपस्थिति बना रहे हैं। बीते तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से उक्त शिक्षकों के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। मानदेय नहीं मिलने से 512 सहायक शिक्षकों के परिवार दशहरा, दीपावली व छठ जैसे पर्व भी हर्षोल्लास के साथ नहीं मना पाएंगे। गंभीर बीमारी से ग्रस्त कुछ शिक्षक मानदेय भुगतान के अभाव में अपना इलाज कराने में भी असमर्थ हैं। मिलने गए पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर को शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि सहायक शिक्षकों के तीन माह के बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब होगा। शिक्षा सचिव ने पूर्व मंत्री के समक्ष ही राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी को फोन पर सहायक शिक्षकों को तीन माह कार्यावधि का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रेमशंकर शर्मा, सुरेंद्र कुमार पासवान, चंदन कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!