Home » झारखंड » रामगढ़ » श्री गणेश पूजा की महाआरती में शामिल हुई पूर्व विधायक

श्री गणेश पूजा की महाआरती में शामिल हुई पूर्व विधायक

सुजीत सिन्हा, गोला : गणेश उत्सव के अवसर पर डीवीसी चौक बरियातू रोड, गोला में जस्टिस युवा क्लब नायक टोला द्वारा स्थापित भगवान गणपति जी के पूजा पंडाल की महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई। उन्होंने भगवान श्री गणेश जी की चरणवंदना कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री गणपति स्वयं विघ्नहर्ता हैं, वे लोगों के विघ्न को हरते हैं। उन्होंने वहां मौजूद भक्तजनों के बीच महाभोग के रूप में खीर का वितरण किया। मौके पर बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, मुकेश महतो, सन्नी दांगी, कौसर रजा, प्रभु परमेश्वर, लतीफ अंसारी, संतोष महतो, यशोदा देवी, गंगोत्री देवी, पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्य गण एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!