पलामू डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे शनिवार को अपने चुनावी दौरे को लेकर पांकी पहुंचे थे। पांकी में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नागमणि चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक बार सांसद रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव-1999 में उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव जीता था तथा केन्द्रीय मंत्री भी बने थे। आजाद दर्पण से बात करते हुए उन्होंने हरहाल में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वे चुनाव किसी पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे या निर्दलीय। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है। राजद व अल्पसंख्यक समाज के लोग कांग्रेस प्रत्याशी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में वे चुनाव लड़ेंगे। मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आजाद, मारुफ़ अंसारी, हैदर अंसारी, सुमन पासवान, नईम अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चतरा के पांच महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता से मांगेंगे आशीर्वाद : नागमणि
शनिवार को आजाद दर्पण से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने चुनाव लड़ने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि एक बार चतरा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका जनता ने दिया था। उस वक्त मैंने जनहित के कई कार्य को कराया था। इस बार वे चतरा के पांच महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे और जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। उन्होंने कहा कि चतरा में पूर्व में फ़ाइरिंग रेंज बनाया गया था। परंतु मेरे कार्यकाल में मेरे विरोध और प्रयास से इस पर रोक लगाया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से फ़ाइरिंग रेंज को शुरू किया गया है। अगर जनता मुझे आशीर्वाद देकर लोकसभा भेजने का काम करती है तो सबसे पहले मैं इस पर फिर रोक लगवाने का कार्य करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने प्रयास कर चतरा को रेलवे लाइन से जोड़ने की स्वीकृति दिलाया था। परंतु अब तक उसपर आगे का कार्य नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के बाद चतरा को हरहाल में रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। तीसरे मुद्दे के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कोल माइंस में बाहरी लोग हावी हैं तथा स्थानीय लोगों को दरकिनार कर दिया गया है। जनता के समर्थन मिलने के बाद वे इन कोल माइंस में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर काम दिलाने और रोजगार दिलवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि लातेहार व चंदवा में रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण लंबित है। इस क्रॉसिंग पर कई लोगों की जान तक चली गई है। चुनाव में जीत के बाद तत्काल इन क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण कराया जाएगा।
पांकी विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाएगा खनिज आधारित कारखाना : नागमणि
आजाद दर्पण से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पांकी विधानसभा में कल-कारखाने और रोजगार के अन्य साधन नहीं होने के कारण यहां का समुचित विकास नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मनातू के इलाके में खनिज के भंडार मिलने की पूरी संभावना है। जनता का आशीर्वाद मिला तो वे मनातू के इलाके में सर्वे करवा कर खनिज के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। इस क्षेत्र में खनिज आधारित कारखाने लगाए जाएंगे। कारखाना शुरू होने से यहां से स्थानीय लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा जो यहां के विकास में सहभागी बन सकेगा। उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य होगा, जिसे जन-आशीर्वाद से प्राप्त किया जाएगा।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
Author: Shahid Alam
Editor