पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित सूरजवन गांव के पास शिव शंकर नामक यात्री बस तथा पिकअप वाहन की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार को करीब 3:00 बजे हुआ। पिकअप वाहन पर डीजे साउन्ड लोड था।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर नामक यात्री बस (जेएच 01 बीके-7164) रांची से लौट रही थी। वहीं पिकअप वाहन (जेएच 03 जेड-1946) तेतराई की ओर से पांकी की ओर आ रही थी। मुख्य मार्ग पर स्थित सूरजवन गांव के समीप दोनों वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुरा निवासी चंदन कुमार (22 वर्ष), पांकी निवासी अमित कुमार (16 वर्ष) व रघुनंदन कुमार (25 वर्ष) तथा तरहसी थाना क्षेत्र के बांसगुरु निवासी बीरू भुईयां (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की स्थिति गंभीर, किया गया रेफर
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार लोग पिकअप में फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से पांकी, सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई
Author: Shahid Alam
Editor