नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत केतातकला में पीएम मोदी सरकार के द्वारा महिला कल्याण हेतु संचालित महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बीडीसी मेंबर रीना चौबे ने अपने आवास पर लगभग डेढ़ दर्जन लाभुकों के बीच एचपी गैस चूल्हा सेट रेगुलेटर सहित का चयनित गृहणियों के बीच सोमवार दिन में निःशुल्क वितरण किया गया। इस नेक कार्य में उप मुखिया सत्यप्रकाश चौबे उर्फ सुड्डू चौबे ने गैस चूल्हा सेट वितरण में हाथ बंटाए। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि नवीन कुमार चौबे, हरिदत चौबे, मुन्ना ठाकुर, मार्कण्डेय चौबे, सीता राम पासवान, मनोज पासवान, शत्रुघ्न पासवान, राजेश चौबे, कांति कुंवर, नीरज ठाकुर, काजल कुमारी सहित दर्जनों पंचायतवासी उपस्थित थे। इसके पहले भी लगभग इतने ही उज्जवला योजना से चयनित पंचायतवासी गृहणी को इंडेन ग्रामीण वितरक, उटारी रोड एजेंसी का एलपीजी गैस सेट का निःशुल्क वितरण बीडीसी मेंबर रीना चौबे ने किया था।
Author: Shahid Alam
Editor