नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय के स्थित राजकीयकृत जनता प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आगामी 17 दिसंबर रविवार को सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयागराज के सहयोग तथा पलामू शाखा के तत्वाधान में मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक तथा एक्यूप्रेसर चिकित्सा पद्धति से देश के प्रसिद्ध चिकित्सक पैनल के द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और दवा वितरण किया जाएगा। मुख्यरूप से नाक, कान, गला, नेत्र, बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, गुर्दा रोग, चर्म रोग तथा कई अन्य जटिल रोग से ग्रस्त रोगियों का प्रयागराज, वाराणसी, पटना व रांची से आए विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क इलाज और जांच करेंगें। स्थानीय सर्वेश्वरी शाखा के सदस्य व्यवस्थापक बबन बक्सराय ने बताया कि इस वृहत चिकित्सा शिविर में ब्लड शुगर, यूरिक एसिड टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, मलेरिया आदि जांच भी मुफ्त होंगें।
Author: Shahid Alam
Editor