नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : कृषि विभाग के द्वारा प्रदत्त चना की खेती हेतु बीज वितरण प्रक्रिया पंचायतवार गुरुवार से शुरू हुई। सीओ सह बीडीओ विक्रम आनंद ने गुरहा कला पंचायत के 48 निबंधित कृषक को निर्धारित दस किलो मात्रा के हिसाब से निःशुल्क उन्नत किस्म के चना बीज प्रदान किया। मौके पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि किशोर कुमार, मुखिया राधाकृष्ण साव, उपमुखिया सुनील राम के अलावा प्रभारी कृषि पदाधिकारी इम्तियाज अंसारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक शशि रंजन, कृषि मित्र श्याम नारायण राम ने शांतिपूर्ण वितरण में हाथ बंटाए। एटीएम शशि रंजन ने बताया कि आगे अन्य बचे पंचायत के मुखिया व पंसस आदि के आपसी समन्वय और सहमति से प्रत्यक्षण चना बीज का वितरण शीघ्र किया जायेगा।
चना की खेती के लिए नि:शुल्क बीज का हुआ वितरण
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते