Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : फ्रेंड्स क्लब छठपूजा समिति द्वारा गंगा आरती व भक्ति जागरण का हुआ आयोजन

छत्तरपुर : फ्रेंड्स क्लब छठपूजा समिति द्वारा गंगा आरती व भक्ति जागरण का हुआ आयोजन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : रविवार की शाम मंदेया नदी स्थित छठ घाट पर फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने संरक्षक पप्पू सिंह व अध्यक्ष गुंजन जायसवाल के नेतृत्व में गंगा आरती और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तरपुर एसडीओ हीरा कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ हीरा कुमार ने कहा कि पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान से मन को शांति मिलती है। ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द बढ़ाता है, लोगों में समानता उत्पन्न होती है और आपसी भाईचारे का समन्वय बनता है। उन्होंने सभी छठव्रतियों को सुख, शांति समृद्धि की मंगल कामना करते हुए सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। रात भर भजन व जागरण मंडली की ओर से प्रस्तुत भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे। इसके पूर्व मंदेया नदी छठ घाट पर बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। वाराणसी से आए आचार्य दिनेश पंडित के नेतृत्व में उनकी टीम ने आरती गायन किया। शंख घंटी की ध्वनि और मां गंगा की आरती व नदी की धारा तक फैले जलते दीपकों की लौ से उत्पन्न अद्भुत छटा देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

मौके पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं। आयोजक इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सनातन संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष गुंजन जयसवाल, सचिव सोनू सिंह, राहुल, शिबू, सोनू गुप्ता, उज्वल आदि सक्रिय रहे। मौके पर कई गण्यमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!