Home » झारखंड » पलामू » रेहला के कोयल नदी छठ घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन, भक्तिमय हुआ वातावरण

रेहला के कोयल नदी छठ घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन, भक्तिमय हुआ वातावरण

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर रविवार को सांध्य अर्घ्य अर्पण करने के बाद स्थानीय नगर परिषद के सबसे बड़ा व्रत आयोजन स्थल रेहला कोयल नदी छठघाट पर काशी से आए दक्ष पंचपंडित द्वारा भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें दो हजार से अधिक व्रती और आराधक ने हाथों में प्रज्वलित दीप से गंगा मईया और छठ माता की आरती उतारी। वहीं बालू के ऊंचे टीले पर खड़े काशी के दीपदानी पंडितों के द्वारा दीपों के मशाल से भक्ति गीतों से गूंज रहे छठघाट पर करतब के दर्शनीय नजारा से पूरा कोयल नदी छठ घाट झंकृत हो उठा। मुख्य दीपदान कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि व आरसीयू वि.वि. के चांसलर डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रकाश परिमल, गढ़वा से छठ करने आए प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ. पंकज प्रभात, पुलिस निरीक्षक प्रियंका आनंद, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, पूर्व विस प्रत्याशी ब्रम्हदेव प्रसाद,के अलावा बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, पारसनाथ पाल, गिरधर गोपाल सिंह, शिक्षाविद अरुण सिंह, आयोजन समिति अध्यक्ष मंगल गुप्ता, डॉ बीपी शुक्ल, संजू सिंह, कृपाशंकर सिंह, नीरज सिंह सहित पचास से अधिक संरक्षक मंडल सदस्य और समिति के पदाधिकारी इस पुनीत आयोजन के हिस्सा थे। वहीं हजारों दीपों से जगमग रेहला कोयल नदी छठघाट पर बिखरती अदभुत छटा के मनोरम दृश्य से सारा आलम भक्तिभाव में डूब हुआ था। सैकड़ों सोडियम लाइट और हजारों वाट के लगे वेपर लैंप से पूरा छठ घाट विद्युत रौशनी में नहाया हुआ था। वहीं हजारों विद्युत लड़ियों से सजा कोयल नदी सड़क पुल का आकर्षक नजारा से पूरा छठघाट जगमग हो गया था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!