Home » झारखंड » रामगढ़ » नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत डीसी की अध्यक्षता में हुआ गंगा रन का आयोजन

नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत डीसी की अध्यक्षता में हुआ गंगा रन का आयोजन

रामगढ़ डेस्क : नमामि गंगे योजना अंतर्गत 01 नवंबर से 08 नवंबर तक मनाए जा रहे गंगा उत्सव के तहत शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक रामगढ़ से अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक गंगा रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, विख्यात बॉक्सर अरुणा मिश्रा सहित जिले के वरीय अधिकारियों, दामोदर बचाव संस्था के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने गंगारन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दामोदर नदी के दोनों छोर पर लोगों के नाम से लगाएं पेड़, ताकि लोग जुड़ाव महसूस कर सके : उपायुक्त 
गंगारन का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा मशाल ज्वलित कर किया गया। गंगारन समाप्त होने के उपरांत अपने संबोधन में उपायुक्त चंदन कुमार ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा उत्सव के तहत आयोजित मैराथन में शामिल होने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि भारत में हमेशा से ही नदियों का अपना एक अलग महत्व रहा है। नदिया न केवल इंसानों की कई मूलभूत जरूरतों को पूरा करती है। बल्कि इसका निरंतर चलते रहना पर्यावरण अच्छा रहने का भी संकेत है और इससे पता चलता है कि वातावरण सुरक्षित है। उपायुक्त ने कहा कि हाल ही में हुई बैठकों से यह पता चलता है कि लगभग 90% कारखानों का दूषित पानी अब दामोदर नदी में नहीं जा रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि घरों से निकलने वाला दूषित पानी भी बिना ट्रीटमेंट के नदियों में न जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है और आप सभी का भी सहयोग इसमें बेहद जरूरी है। इसी क्रम में एक और प्रयास किया जा रहा है कि रामगढ़ जिले से बह रही लगभग 40 किलोमीटर लंबी दामोदर नदी के दोनों तरफ जिलेवासियों, बच्चों व अन्य के नाम से एक-एक पेड़ लगाया जाए ताकि लोग नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में स्वच्छता के प्रति और भी जुड़ाव महसूस करें जिसके उपरांत उपायुक्त ने पुनः सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील की।
नदियों के साथ-साथ हर प्राकृतिक संसाधन का उपयोग जिम्मेदारी से करें : एसपी 
कार्यक्रम के उपरांत जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा कि वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य कई परियोजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन हमारा प्रयास होना चाहिए कि केवल नदियां ही नहीं बल्कि प्रकृति से मिलने वाले हर संसाधन का उपयोग हम बेहद जिम्मेदारी के साथ करें और उनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखें। मौके पर उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की आदत को अपने जीवन में शामिल करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करते हुए समाज और देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
गंगा रन के उपरांत अधिकारियों को किया गया सम्मानित 
गंगा रन संपन्न होने के उपरांत अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा पीएन यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना रामगढ़ डॉ असीम कुमार, विख्यात बॉक्सर अरुणा मिश्रा, दामोदर बचाओ संस्था से गोविंद मेवाड़ सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!