नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड अंतर्गत रतनाग में आयोजित बीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में विश्रामपुर प्रखंड के गौरा की दमदार फुटबॉल टीम ने बुधवार तीसरे पहर नेवरी खेल मैदान में आयोजित तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबला में कौड़िया फुटबॉल टीम को 1-0 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गौरा की टीम द्वारा मध्यांतर के पहले किया गया एकमात्र मैदानी गोल निर्णायक साबित हुआ। गौरा के कप्तान विकास कुमार ने जीत को टीम वर्क बताते हुए आगे भी जीत का अभियान जारी रखने का विश्वास व्यक्त किया है।
इधर रतनाग निवासी बृजभूषण पांडेय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर रैयती जमीन पर जबरन दबंगों के द्वारा किए जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को बंद कराने का आग्रह किया है।
Author: Shahid Alam
Editor