आज़ाद दर्पण डेस्क : गया टाउन में सोमवार की रात महिला दरोगा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पूरा मामला शहर के बिसार तालाब के पास के मुहल्ले की है। सिविल लाइंस थाना दारोगा के रूप में पदास्थापित प्रीति कुमारी की मां निर्मला देवी (49 वर्ष) की हत्या उसके पिता मुकेश कुमार ने ही गला रेत कर कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि प्रीति कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता के साथ गया शहर के बिसार तलाब के पास किराये के फ्लैट में रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही सीटी डीएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित कई थानों के दरोगा मौके पर पहुंच गए तथा रोती-बिलखती प्रीति कुमारी को ढाढस बंधाया। घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश कुमार फरार हो गया है। पुलिस ने शव का मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
