Home » झारखंड » गिरीडीह » गिरीडीह : साइबर अपराधियों के मिनी कॉल सेंटर का उद्भेदन, 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरीडीह : साइबर अपराधियों के मिनी कॉल सेंटर का उद्भेदन, 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार

आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ़ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में साइबर अपराधियों द्वारा संचालित मिनी कॉल सेंटर का उद्भेदन किया है। पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिनी कॉल सेंटर के उद्भेदन की जानकारी दी।

बिजली कनेक्शन काटने डर दिखा कर व सरकारी लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर करते थे ठगी 

उन्होंने बताया कि मिनी कॉल सेंटर से साइबर अपराधी बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाकर व गर्भवती महिलाओं को सरकारी लाभ दिलाने की बात कहकर साइबर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का बिजली बिल बकाया होता था, उन्हें ये साइबर अपराधी फ़ोन करके कनेक्शन काटने का डर दिखाकर पैसा भेजने को बोलते थे। ये लोग गर्भवती महिलाओं को फ़ोन कर मातृत्व लाभ के ₹6300 दिलाने की बात कहकर पैसे ऐंठते थे। इस अभियान में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, सबल कुमार डे, श्यामबाबू राठोड़, सरोज कुमार मंडल, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्रनाथ महतो, सौरभ, सुमन, सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन आदि शामिल थे।

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने छापामारी के दौरान मिनी कॉल सेंटर का उद्भेदन करते हुए 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के बहेराडीह निवासी निलेश कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केरीहरी गांव निवासी मोहन कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह गांव निवासी रुद्र कुमार उर्फ रॉकी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी नागेश्वर दास, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहट्टी निवासी महेन्द्र सिंह, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नैयाडाबर निवासी मोतीलाल किस्कू, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद निवासी नीरज कुमार तुरी व महेंद्र मंडल तथा जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार का नाम शामिल है। साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फ़ोन, 25 सिम कार्ड, 04 एटीएम, 06 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 02 फोनपे क्यूआर कोड तथा 02 बाइक बरामद किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!