गिरिडीह डेस्क : नाबालिग छात्रा की अश्लील तस्वीर उसके सहपाठी ने ही सोशल मीडिया मेन वायरल कर दिया। घटना की जानकारी पीड़िता ने परिजनो को दी। परिजनों ने गिरिडीह साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। साइबर थाना पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लेकर बल सुधार गृह भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गिरिडीह के एक स्कूल से जुड़ा हुआ है। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि लड़की के फोटो को आरोपी ने एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जब मामले कि जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर आरोपी के संबंध में पूरी जानकारी ली और फिर आरोपी के विरुद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। डीएसपी ने बताया कि नाबालिग आरोपी को बल सुधार गृह भेजा गया है। साथ ही आगे की जांच गहनता से की जा रही है।

Author: Shahid Alam
Editor