Home » झारखंड » पलामू » कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाला, लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाला, लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत हिसरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यायल में रैली निकाली गई। वहीं लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पांडू के डालाखुर्द निवासी रिटार्यड एयरफोर्स ऑफिसर लालजी सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्डेन साधना कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन से बच्चों में प्रतिभा जगती है। एक-दूसरे से बेहतर करने की मन में जिज्ञासा होती है। वहीं रिटार्यड एयरफोर्स ऑफिसर लालजी सिंह ने सम्मान पा कर बेहद खुशी महसूस किया। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर प्रिया सिंह, दीपिका कुमारी, सोनमती, अजीत कुमार रजक आदि लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!