महबुब आलम आज़ाद दर्पण : सरकार अब किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन प्रोवाइड कराने के लिए एक नया पोर्टल लेकर आ रही है. इसकी मदद से बैंक किसानों के घर तक लोन पहुंचाएंगे. यह लोन केसीसी पर प्रोवाइड कराया जाएगा. किसान ऋण पोर्टल की शुरुआत आज की जाएगी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 19 सितंबर यानी आज 2.30 बजे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत सब्सिडी वाले लोन प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ की शुरुआत करेंगे. पूसा कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पोर्टल का एक मैनुअल भी लॉन्च किया जाएगा.
पोर्टल पर क्या होंगी सुविधाएं
कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन आवंटन, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की पूरी जानकारी और मंजूरी प्रदान करता है. इसके साथ ही कृषि लोन के लिए बैंकों को रजिस्टर्ड भी करेगा.
घर-घर चलेगा अभियान
केसीसी के लाभों को और बढ़ाने के लिए सरकार घर-घर अभियान चलाएगी. इसके तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों और अन्य किसानों को इससे जोड़ा जाएगा. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है. केसीसी के तहत रियायती दर पर लोन प्रोवाइड कराया जाता है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड
किसानों को कम दर पर लोन प्रोवाइड कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई है. केसीसी के तहत 3 से 4 फीसदी की दर पर लोन प्रोवाइड कराया जाता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी देना होता है. 50 हजार के लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लागू होता है. यह लोन किसानों को कृषि यंत्र खरीदने, खेती करने या फिर अन्य खेती संबंधी काम के लिए दिया जाता है.
गौरतलब है कि 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ केसीसी खाते हैं, जिनकी कुल स्वीकृत सीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि लोन दिया है