राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पिपरा प्रखंड के डिहरीया गांव स्थित जीतू ऑनलाइन सर्विस इलेक्ट्रॉनिक दुकान सह पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र में गुरुवार की देर रात आग लगने से उसमें मौजूद करीब 3 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में आग लगा दी गई, जिससे कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन व फोटो स्टेट मशीन, फर्नीचर, हाइड्रोलिक जयमाल स्टेज का मोटर, मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर रखा हो गया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने पिपरा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor