नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान को लेकर शनिवार को यज्ञशाला परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में सैकड़ो पंचायतवासी और आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ निकली मंगल कलश यात्रा सिगसिगी के गढ़टोला से होते हुए बंजारी टोला के किनारे कोयल नदी और खूंटोसोत नदी के संगम स्थल पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पूजित जल लेकर श्रद्धालु बलहा से मुख्य पथ होलंगा होते हुए यज्ञशाला पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना के उपरांत कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में रथ पर झांकी भी प्रदर्शित की गई। 31 मार्च से 5 अप्रैल तक महायज्ञ अनुष्ठान के साथ-साथ संध्या से लेकर रात 11 बजे तक संत विष्णुचित महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा व प्रवचन होगा। कलश शोभायात्रा की अगुआई निवर्तमान सांसद बीडी राम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, महायज्ञ आयोजन कमिटी के अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, सचिव विनय चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता भरदुल पासवान, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, सुनील तिवारी,मधु तिवारी,मनोहर पासवान, राहुल गुप्ता, उमेश सोनी व अन्य धर्मप्रेमी कर रहे थे।

Author: Shahid Alam
Editor