Home » झारखंड » पलामू » नवरात्र के महासप्तमी को निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

नवरात्र के महासप्तमी को निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को स्थानीय नप के प्रमुख कस्बा रेहला में लगभग चार दशक से दुर्गापूजा आयोजन के लिए ख्यातिप्राप्त व्यापार संघ व जय मां भवानी संघ के अलावा व्यापार मंडल और रेलवे स्टेशन पर स्थापित दुर्गापूजा पंडाल से शनिवार को भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली गई। रेहला स्टेशन रोड दुर्गापूजा पंडाल पूजा समिति के युवा अध्यक्ष मंगल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव ज्वाला गुप्ता के साथ संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य हरकेश्वर प्रसाद, रामनाथ कश्यप, डॉक्टर बी पी शुक्ल, विजय शंकर गुप्ता, संजू सिंह, नीरज सिंह के अलावा मुख्य यजमान भाई गोपाल तथा एक सौ एक कलश लिए नए परिधानों में सुसज्जित कन्याकुमारी नंगे पांव तीन किमी पैदल चलकर कोयल नदी तट से अयोध्या से आए पुजारी पंडित हिमांशु शास्त्री मंत्र पूजित जल लेकर पूजा पंडाल में स्थापित किए। इस मंगल कलश यात्रा में झंडे पताके लिए सैकड़ो श्रद्धालु के माता की जयकारा से पूरा कस्बा भक्तिमय हो उठा।बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी कलश शोभा यात्रा के हिस्सा बने।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!