नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप क्षेत्र के रेहला बजरंग चौक निवासी धर्मप्रेमी समाजसेवी व्यवसायी संतोष गुप्ता ने अपनी पोती आरोही के पांचवे जन्मदिन को बड़े अनूठे अंदाज में पूरे भक्तिभाव से मनाया। विकास गुप्ता की पुत्रीआरोही के जन्मदिन पर पास के हनुमत देव के मंदिर में भजन संकीर्तन और विशेष पूजा अर्चना आयोजित कर मीठे भोजन का मुक्तहस्त से भंडारा चलाया। वहीं मंदिर के बाह्य और आंतरिक हिस्से का आकर्षक तरीके से सजावट किया गया। हजारों राहगीर सामान्यजन और क्षेत्र के लोग भंडारा में शामिल होकर उसके सफल और दीर्घायु जीवन की कामना की। आरोही को भगवती के बाल स्वरूप में सजाकर केक मंदिर के प्रांगण में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में काटा गया। रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया।इस अनुपम आयोजन की सर्वत्र चर्चा हो रही है।
