Home » झारखंड » गुमला » गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 10 किलो से अधिक अफीम बरामद

गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 10 किलो से अधिक अफीम बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते गुमला एसपी हरविंदर सिंह

आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड में अफीम की तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम भी लगातार अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. इसी कड़ी में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुमला पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कीमत का अफीम बरामद करने में सफलता अर्जित की है, जबकि अफीम तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा,मिली जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस ने 10 किलो से अधिक अफीम बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों से ज्यादा है।

इस संबंध में गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा गांव निवासी वीरेंद्र साहू अधिक मात्रा में अफीम खरीद बिक्री का कार्य करता है। जो आज अपने मारुति अल्टो गाड़ी से अफीम लेकर अपने घर पहुंचने वाला है तथा उसके घर में भारी मात्रा में अफीम है,पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की जैसे ही वीरेंद्र साहू तेज रफ्तार से अपना मारुति आल्टो गाड़ी घर के अंदर प्रवेश किया तो पुलिस को देखकर दीवार तरफ कर भागने लगा. पुलिस ने आरोपी का पीछा किया परंतु अंधेरा का फायदा उठाते हुए वीरेंद्र साहू भागने में कामयाब रहा.

पुलिस को इस कार्रवाई में उसके घर एवं गाड़ी की तलाशी से तलाशी के दौरान 10.84 किलो अफीम बरामद हुआ है,गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि अफीम से ब्राउन शुगर या अन्य नशीली पदार्थ भी बनाने की जांच पुलिस करेगी. वीरेंद्र साहू पकड़ाने पर इस मामले क्या खुलासा होगा कि इस से कौन नशीली पदार्थ बनता है. एसपी ने बताया कि अवैध रूप से नशीली पदार्थ बेचकर वीरेंद्र साहू संपत्ति अर्जित करने का काम करता था. पुलिस वीरेंद्र साहू को जल्द ही गिरफ्तार लेगी।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!