Home » झारखंड » राँची » युवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में बंद रहा हरिहरगंज तथा पिपरा बाजार, एसपी के आश्वासन पर 2 घंटे बाद हटा जाम

युवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में बंद रहा हरिहरगंज तथा पिपरा बाजार, एसपी के आश्वासन पर 2 घंटे बाद हटा जाम

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित झंडा चौक निवासी युवा व्यवसायी शुभम कुमार की गुरुवार को छतरपुर में हुई हत्या के विरोध में शुक्रवार को हरिहरगंज और पीपरा बाजार बंद रहा। सुबह से ही आक्रोशित व्यवसायियों ने पुराने बस स्टैंड के समीप एनएच-98 को जाम कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान करीब 2 घंटे तक एनएच-98 पर आवागमन को बाधित रखा गया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान वैश्य जागृति मंच के भोला गुप्ता, गंगा जायसवाल, संजय गुप्ता, दिलीप स्वर्णकार, शशि गुप्ता, संजय जयसवाल रूद्र, मुन्ना जयसवाल, भाजपा के बल्लू बलराम, राजीव रंजन, मुन्ना विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, चंदन जयसवाल, गणेश शौंडिक, चंदन प्रजापति, एनसीपी के मनीष सिंह, सरोज प्रसाद कुशवाहा, राजद के कमलेश यादव, बसपा के राजकुमार गौतम सहित सैंकड़ों लोगों ने एनएच-98 पर धरना दिया। जबकि शहर की सभी दुकान- प्रतिष्ठान को पूरी तरह तरह बंद रखा गया।

एसपी के आश्वासन के बाद हटा जाम

बाद में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझाया। वहीं मोबाइल पर एसपी पलामू से इस मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद एनएच-98 पर आवागमन बहाल हुआ। वहीं व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा के लिए एसपी से हथियार का लाइसेंस देने की भी मांग किया। उधर पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव पहुंचते ही अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ पर आक्रोशित लोगों ने पुनः एनएच-98 को कुछ देर तक जाम कर दिया। डीएसपी अजय कुमार, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इससे पहले विधायक कमलेश कुमार सिंह ने युवा व्यवसायी की हत्या पर दुख व्यक्त किया। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार करने की बात कही। जबकि पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, पिछले माह ही हुई थी शुभम की मंगनी

गुरुवार को छतरपुर में अपराधियों की गोली का शिकार बने युवा व्यवसायी शुभम कुमार का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पिता शंकर गुप्ता को लोग ढाढस बंधा रहे थे तो घर की महिलाएं का करूण क्रंदन हृदय को तार-तार कर रहे थे। वहीं पड़ोसी सहित शहर के लोग इस घटना से हतप्रभ थे। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि अति सौम्य परिवार तथा व्यवहार कुशल युवक का अपराधियों ने हत्या क्यों की। शुभम की शादी तय हो चुकी थी। पिछले माह धुमधाम से मंगनी भी हुई थी। परंतु इस घटना से मृतक के घर तथा होने वाले ससुराल में भी मातम छा गया। शुक्रवार को बटाने नदी घाट पर मृतक शुभम का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मृतक के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। शोक प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक आजसू नेता कुशवाहा शिवपूजन मेहता, भाजपा नेता कर्नल संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, लवली गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!