राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला ग्राम स्थित एनएच-98 फोरलेन पर रविवार की सुबह एक अज्ञात वाहन के धक्का से 31 वर्षीय वरूण कुमार यादव की मौत हो गई। मृतक नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावाटांड़ निवासी युगल किशोर यादव का पुत्र है। वह नासिक मिलिट्री कैम्प में कुक के पद पर कार्यरत था। घटना इतनी दर्दनाक थी कि आस-पास के देख लोग सिहर उठे। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक सवार होकर हरिहरगंज की ओर जा रहे थे। वे लोग ढाब कला परशुराम मेहता के घर के सामने रुक कर आपस में बात कर रहे थे। तभी पीछे से एक अज्ञात हाइवा ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक का सर पूरी तरह कुचल गया और तत्काल मौत हो गई। उधर सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चन्दन कुमार, एसआई राकेश सिंह, एएसआई संजय सिंह और एएसआई मनोज कुमार दास घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर थाने लाए, जहां परिजनों के उपस्थिति में पंचनामा भरकर अंत्यपरीक्षण के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। मृतक के पिता युगल किशोर यादव ने बताया कि वरुण नासिक मिलिट्री कैम्प में कुक के पद पर पदस्थापित था। वह होली की छुट्टी पर घर आया था। वह अपने भाई विमल कुमार यादव के साथ बाइक से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। इस बीच में यह घटना हुई है। इस दौरान विमल को भी चोटें आई है। वहीं थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हुई है। अज्ञात वाहन के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor