राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जाकर एमडीएम, छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, सहित अन्य क्रियाकलापों की जांच किया। इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाप कटैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुवाड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय तारा चक निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में एमडीएम तथा अन्य गतिविधियां संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान लेखापाल कमलेश कुमार, अमरजीत पटेल भी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor