राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बीडी राम ने रविवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में जनसमर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में पलामू लोकसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराया है। क्षेत्र की जनता के लिए हर समय वह उपलब्ध रहे हैं। तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिलता है तो विकास का कार्यों को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों विकास के कार्य निरंतर जारी है। भारत तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भाजपा को जीताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। मौके पर भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, एनसीपी जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रफुल्ल सिंह, मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, रामजी पासवान, अरविंद पासवान, सत्येंद्र पासवान, मुन्ना विश्वकर्मा, मुखिया जितेंद्र पासवान, गोपाल गुप्ता, शंभू सिंह, इंद्रदेव राम, दिनेश पासवान, विकास पासवान, रामेश्वर चौधरी, गिरवर चौधरी, शंकर चौधरी, धनंजय, मृत्युंजय पासवान, जितेंद्र पासवान, पिंटू चौधरी, रविंद्र चौधरी, शंकर पासवान सहित कई कार्यकर्ता व जनता मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor