राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड क्षेत्र में पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखा। इस दौरान सुहागिन व्रतियों ने वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना की। साथ ही वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए रक्षा सूत्र बांधा। वहीं पुरोहितों के द्वारा कही गई सावित्री का यमराज से अपने सत्यवान के प्राण को वापस लाने की कथा का श्रवण किया। इससे पहले पूजा को लेकर बाजार में खरीददारी करने वालों की भारी भीड़ देखी गई। इस व्रत की लोकप्रियता इतनी है कि कई हिन्दी फिल्मों में अपने पति के स्वस्थ होने अथवा मौत के मुख से वापस लाने के लिए नायिका को वट सावित्री व्रत रखने का चित्रण किया गया है। वहीं पंडित विजय शंकर मिश्र ने बताया कि यह व्रत नारी के सतीत्व शक्ति की महिमा का स्मरण कराता है।

Author: Shahid Alam
Editor