राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जिले के हरिहरगंज थाना अंतर्गत कुलहिया पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र के तलहटी में अवैध महुआ शराब की तीन भट्ठी को ध्वस्त किया गया। साथ ही तीन क्विंटल जावा महुआ और 50 लीटर शराब जब्त की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चन्दन कुमार ने बताया कि तीन शराब भट्ठी से 8 प्लास्टिक का ड्राम, तीन क्विंटल जावा महुआ, 50 लीटर निर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर विनिष्ट किया गया है। वहीं अवैध शराब भट्टी चलाने वाले कारोबारी के बारे में जानकारी ली जा रही है। अभियान में एसआई सोनू गुप्ता, नंदलाल साहनी, एएसआई संजय सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor